Q1. संविधान की प्रस्तावना में "समाजवादी" एवं "धर्मनिरपेक्ष" शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
(A) 24वां संशोधन
(B) 42वां संशोधन
(C) 44वां संशोधन
(D) 52वां संशोधन
Q2. निम्न में से कौन-सा युग्म सही मेल है? (संविधान अनुच्छेद – संबंधित विषय)
1. अनुच्छेद 32 – संवैधानिक उपचार का अधिकार
2. अनुच्छेद 17 – अस्पृश्यता का उन्मूलन
3. अनुच्छेद 40 – पंचायतों का संगठन (राज्य नीति निदेशक तत्व)
नीचे दिये कोड से सही उत्तर चुनें:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Q3. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Q4. 'वायुमंडलीय दाब' मापने हेतु कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) पाईरोमीटर
(D) गैल्वानोमीटर
Q5. 'नियोजित विकास' (Planned Development) की अवधारणा भारत में किस वर्ष योजना आयोग की स्थापना से औपचारिक रूप से प्रारम्भ हुई?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
Q6. 'नीति आयोग' (NITI Aayog) का गठन किस तिथि से प्रभावी माना जाता है?
(A) 1 जनवरी 2014
(B) 1 जनवरी 2015
(C) 26 जनवरी 2015
(D) 1 अप्रैल 2015
Q7. निम्न कथनों पर विचार करें:
1. डोल्ड्रम क्षेत्र भूमध्य रेखा के निकट निम्न दाब व शान्त हवाओं का क्षेत्र है।
2. हॉर्स लैटीट्यूड उपउष्ण उच्च दाब पट्टी से सम्बद्ध है।
उपयुक्त में से सही विकल्प चुनें।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न 2
Q8. तांबा व जस्ता के मिश्रधातु 'पीतल' का औद्योगिक उपयोग व्यापक है। इसमें जस्ता की प्रधान भूमिका क्या देती है?
(A) कठोरता बढ़ाता है व संक्षारण घटाता है
(B) विद्युत चालकता बढ़ाता है
(C) भार अत्यधिक कम करता है
(D) चुंबकीय गुण प्रदान करता है
Q9. संसार में सर्वाधिक जल-विद्युत उत्पादन (देशवार) का क्रम (हाल के आँकड़ों के अनुसार) सामान्यतः किस जोड़ी में सही माना जाता है? (ट्रेंड आधारित प्रश्न)
(A) चीन > ब्राज़ील > कनाडा
(B) ब्राज़ील > चीन > कनाडा
(C) कनाडा > चीन > ब्राज़ील
(D) चीन > कनाडा > भारत
Q10. निम्न में से किस संविधान संशोधन ने वोट देने का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी?
(A) 59वां
(B) 61वां
(C) 62वां
(D) 63वां
Q11. "मंगला, नूरा, नटार, सेविका" किस पारम्परिक भारतीय नृत्य से जुड़ी वेशभूषा/भूमिकाएँ हैं?
(A) घटम
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कथकली
(D) ओडिसी
Q12. भारत में BRT (Bus Rapid Transit) कॉरिडोर की अवधारणा पहली बार बड़े पैमाने पर किस शहर ने लागू की?
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) पुणे
(D) मैसूरु
Q13. 'नंदा देवी बायोस्फीयर रिज़र्व' किन राज्यों से सम्बद्ध है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) सिक्किम
Q14. 'जैवदीप' (Bioluminescence) किस जीव समूह में प्रमुखता से देखा जाता है?
(A) साइनोबैक्टीरिया
(B) डाइनोफ़्लेज़ेलेट्स
(C) लाइकेन
(D) राइजोपस
Q15. निम्न में से किस दार्शनिक/विचारक को 'सुराज्य' अथवा 'रामराज्य' की आधुनिक राजनीतिक व्याख्या देने का श्रेय दिया जाता है?
(A) मोहनदास करमचन्द गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) अरविन्द घोष
Q16. भारत की प्रथम पूर्णत: स्वदेशी निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम क्या है?
(A) आईएनएस विक्रमादित्य
(B) आईएनएस विराट
(C) आईएनएस विक्रांत (नया)
(D) आईएनएस शक्ति
Q17. 'मध्यमार्ग' का उपदेश किसने दिया?
(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) कपिल मुनि
(D) पतंजलि
Q18. 'GAGAN' प्रणाली भारत में किससे सम्बद्ध है?
(A) परमाणु ऊर्जा शोधन
(B) उपग्रह-आधारित विमानन नेविगेशन संवर्धन
(C) आनुवंशिक बीज बैंक
(D) समुद्री सुरक्षा रडार तंत्र
Q19. नीचे दिये कथनों पर विचार करें:
1. अजैविक उर्वरकों में NPK मिश्रण प्राथमिक पोषक प्रदान करता है।
2. अजैविक उर्वरकों का निरन्तर प्रयोग मृदा के सूक्ष्मजीव विविधता को प्रभावित कर सकता है।
सही विकल्प चुनें।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न 2
Q20. 'ब्लू इकोनॉमी' शब्द किससे सर्वाधिक सम्बन्धित है?
(A) पहाड़ी कृषि
(B) समुद्री संसाधन आधारित सतत आर्थिक गतिविधियाँ
(C) रेगिस्तान खनन
(D) अंतरिक्ष पर्यटन
21. Cholera disease is caused by?
हैजा रोग किसके कारण होता है?
Answer:— Bacteria / बैक्टीरिया
22. Which of the following is used to soften water?
किसका उपयोग कठोर जल से मृदु जल बनाने में किया जाता है?
Answer:— Sodium carbonate / सोडियम कार्बोनेट
23. Which of the following are included in the nervous system?
निम्नलिखित में से कौन तंत्रिका तंत्र में शामिल है?
Answer:— मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, तिल्ली
24. In the year 1940, whom did Mahatma Gandhi choose as the first Satyagrahi of the Satyagraha movement against the British?
वर्ष 1940 में महात्मा गांधी ने किसे अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही के रूप में चुना?
Answer:— Vinoba Bhave / विनोबा भावे
25. Who among the following was the last exponent of the Khandarbani style of Jaipur Binkar Gharana of Dhrupad?
निम्नलिखित में कौन ध्रुपद के जयपुर बीनकर घराने की खंडरबानी शैली के अंतिम प्रतिपादक थे?
Answer:— Ustad Ali Zaki Haider / उस्ताद अली ज़ाकी हैदर
26. Who is the first Indian wrestler to win a silver medal in the World Championships in the women's category?
महिला वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान कौन हैं?
Answer:— Anshu Malik
27. E-waste contains many toxic chemicals including metals like _ and nickel.
ई-अपशिष्ट में __और निकल जैसी धातुओं सहित कई ज़हरीले रसायन होते हैं।
Answer:— सीसा, कैडमियम, पारा
28. The Comptroller and Auditor General of India does not audit the receipts and expenditure of which of the following?
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक निम्नलिखित में से किसकी प्राप्तियों और व्यय का ऑडिट नहीं करता है?
Answer:— Local bodies / स्थानीय निकाय
29. In which one of the following types of coal, higher percentage of carbon is found?
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन का प्रतिशत अधिक पाया जाता है?
Answer:— Anthracite coal / एन्थ्रेसाइट कोयला
30. Before the rise of the modern industrial system, Indian exports consisted chiefly of manufactures like__.
आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के उदय से पहले, भारतीय निर्यात में मुख्य रूप से __ जैसे विनिर्माण शामिल थे।
Answer:— Cotton and silk fabrics / सूती और रेशमी कपड़े
31. Which tool can be used to reduce the trade deficit in India?
भारत में व्यापार घाटे को कम करने के लिए कौनसा उपकरण उपयोग किया जा सकता है?
Answer:— Import duty / आयात शुल्क
32. In which of the following scriptures is the 'Purusha Sukta' related to Varna Vyavastha originally found?
निम्नलिखित में से किस धर्मग्रंथ में वर्ण व्यवस्था से संबंधित 'पुरुष सूक्त' मूल रूप से पाया जाता है?
Answer:— Rigveda / ऋग्वेद
33. Who is the chief regulator of the banking system in India?
भारत में बैंकिंग प्रणाली का मुख्य नियामक कौन है?
Answer:— Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक
34. Which of the following rulers of Magadha was a contemporary of Alexander the Great?
मगध के निम्नलिखित शासकों में से कौन-सा सिकंदर महान का समकालीन था?
Answer:— Dhanananda / धनानंद
35. When did Mahatma Gandhi withdraw the non-cooperation movement after the Chauri-Chaura incident?
महात्मा गांधी चौरी-चौरा घटना के बाद कब असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया था?
Answer:— February, 1922
36. In which of the following states is India's first 'Carbon Neutral Farm' located?
निम्नलिखित राज्यों में कहाँ भारत का प्रथम ‘कार्बन न्यूट्रल फार्म’ स्थित है?
Answer:— Kerala
37. With which religion is the word 'Kaivalya' related?
'कैवल्य' शब्द किस धर्म से सम्बन्धित है?
Answer:— Jain
38. By which industry 'Bauxite' is used as a raw material?
किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइट' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है?
Answer:— Aluminium / एल्युमिनियम
39. Thermal electricity is generated by using which of the following?
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके ताप विद्युत पैदा की जाती है?
Answer:— Coal, natural gas and petroleum / कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम
40. Under whose direct control does the Lok Sabha Secretariat come?
लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है?
Answer:— Speaker of the Lok Sabha / लोकसभा अध्यक्ष
Comments
Post a Comment